अस्वस्थ होने के बाद भी 108 वर्षीय शांति देवी ने किया मतदान
हरिद्वार
सोमवार को विधानसभा चुनाव में बूथ संख्या 25 दुधला दयालवाला निवासी 108 वर्षीय शांति देवी ने अपनी चौथी पीढ़ी के साथ मतदान किया। अस्वस्थ होने के बाद भी शांति देवी में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। उन्होंने अपने पुत्र केहर सिंह, पौत्र रतन सिंह, और प्रपौत्र मनोज सिंह के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। शांति देवी ने कहा लोकतंत्र ने हमे अपना मत देने का स्वतंत्र अधिकार दिया है जिसका सभी को प्रयोग करना चाहिए। शिक्षा और स्वास्थ्य में कुछ और बेहतर होगा जिसको लेकर हमने अपना वोट दिया है। विधान सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह नजर आया। 18 वर्षीय गेंडीखाता की शिवानी कालूड़ा का कहना है कि पहली बार देश हित में वोट किया है। स्वाति का कहना है मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना का पहली बार मौका मिला है आज अपने वोट करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा है।