मनोरंजन

सना ने मनोज वाजपेयी के साथ ‎किए काम को ‎किया याद

 

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने पिछले साल मनोज बाजपेयी के साथ ‎किए काम को याद ‎किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके करियर में अब तक के सबसे समृद्ध अनुभवों में से एक है। फा‎तिमा ने कहा ‎कि, मैंने हमेशा मनोज सर के काम की सराहना की है और इस फिल्म के दौरान, मैंने उनके काम के तरीके को सीखने के लिए उन्हें ऑब्जर्व किया। इस फिल्म ने मुझे रिलेशनशिप बनाने में मदद की, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। यह एक बेहतरीन फील-गुड फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।ष् अ‎भिनेत्री ‎फिल्म ष्सूरज पे मंगल भारीष् में मनोज बाजपेयी के साथ नजर आई थी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इस ‎फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि यह फन प्रोजेक्ट था और इसमें मैंने ऐसे लोगों के साथ काम किया है, जिसे मैं बचपन से देखती थी। इसलिए यह मेरे लिए थ्रिलिंग एक्सपीरियेंस है।