पुलवामा शहीदों की पुण्यतिथि ब्लैक-डे के रूप में मनाई
रुड़की। कौशिक पब्लिक स्कूल इमलीखेड़ा में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की पुण्यतिथि ब्लैक डे के रूप में मनाई गई। शहीदों की याद में विद्यालय में शौर्य दीवार का अनावरण किया गया और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई l विद्यालय के संस्थापक मुकेश कौशिक ने कि 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। इसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे l इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया पहले कभी नहीं हुआ। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था।