बेटी के प्रेमी को साजिश रचकर बनाया चरस तस्कर
हरिद्वार
चरस के साथ श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बीएससी का छात्र अजय साजिश का शिकार हुआ था। छात्र की प्रेमिका के कारोबारी पिता ने ही साजिश रची थी। श्यामपुर पुलिस ने हकीकत से पर्दा उठाकर मास्टर माइंड पिता को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस अब जेल गए बेकसूर छात्र का नाम मुदकमे से निकालने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजने में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सही खुलासा करने पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।