बीस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक दबेाचा
हरिद्वार
नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जरायम पेशेवरों पर हरिद्वार पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। ज्वालापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीस पेटी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस का दावा है कि बरामद की गई शराब की कीमत लाखों में है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चौक बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर बुधवार देर रात पुल जटवाड़ा के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली गंगनहर पटरी पर बने एक खंडहरनुमा भवन में शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा, जहां मौजूद मिले एक युवक को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर अंदर से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई।