उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बहन पर अत्याचार से खिन्न रहने पर की जीजा की हत्या

हरिद्वार

बहन पर अत्याचार से खिन्न होकर साले ने जीजा की हत्या की थी। श्यामपुर पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी साले को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। धरतेरस की देर रात श्यामपुर क्षेत्र की खत्ता बस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल का अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप था कि साले ने डंडे से जीजा पर ताबड़तोड़ वार कर डाले थे। गंभीर अवस्था में खून से लथपथ जीजा को जिला चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना मिलने पर एसओ नितेश शर्मा मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस टीम ने अगली रात को आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोच लिया। वह फरार होने की फिराक में था। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी कमीज बरामद कर ली गई है।