उत्तराखण्ड

दहेज उत्पीड़न में पति संग तीन पर केस दर्ज

काशीपुर

विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर उत्पीड़न कर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति संग तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिकियासैंण, अल्मोड़ा और हाल निवासी ग्राम प्रतापपुर निवासी मनीषा अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 16 नवंबर 2021 को उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हाल गणेश नगर, दिल्ली निवासी आकाश अधिकारी से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद पति आकाश, ससुर पूरन व सास शीला उसे दहेज में पांच लाख नकद व कार की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। आरोप लगाया कि बीती 17 अगस्त 2024 को वह किसी तरह अपने ससुरालियों से बचकर अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ काशीपुर अपनी बहन के घर आ गई। 21 अगस्त को पति, सास-ससुर उसकी बहन के घर आकर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगे। साथ ही बच्चे को छीनने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी। 25 अगस्त को उसके पुत्र को जबरदस्ती उठा ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।