उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

पुलिसकर्मी बनकर मोबाइल फोन झपटने का आरोपी दबोचा

हरिद्वार

रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में पुलिसकर्मी बनकर लोगों से चेकिंग के नाम पर सामान झपटने के आरोपी को जीआरपी ने दबोच लिया। उसके कब्जे से उत्तराखंड पुलिस की वर्दी, झपटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। रानीपुर में जीआरपी मुख्यालय कैंपस में एसपी रेलवे सरिता डोबाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुलिसकर्मी बनकर लोगों से झपटमारी की सूचना मिल रही थी। सामने आया था कि मोबाइल फोन झपटकर आरोपी फरार हो जाता था। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित गई थी।