गृहकलेश के चलते व्यक्ति ने खाया जहर, मौत
रुड़की
गृहकलेश के चलते एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे रुड़की अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर अवस्था में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ला पठानपुरा निवासी 46 साल के व्यक्ति का गुरुवार को घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने घर में रखा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने 108 सेवा के माध्यम से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते हुए उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर आने पर संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।