सुरक्षा के तीन घेरे में होगी मतगणना
हरिद्वार
आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के तीन घेरे बनाए गए हैं। इसके अलावा मतगणना केंद्र एजेंट ओर कार्मिकों के अलावा किसी अन्य की एंट्री नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मीडिया को यह जानकारी दी। सोमवार को ऑर्ब्जवर लोचन सेहरा, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर मतगणना हेतु चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि बैरिकेडिंग, टैन्ट, पेयजल, खानपान ,विद्युत, इंटरनेट, पार्किंग आदि सभी व्यवस्थाओं को देखा।