उत्तराखण्ड

अल्पसंख्यक जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया

रुड़की।  विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर थाने में अल्पसंख्यक जन चेतना कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें मान्यता प्राप्त कॉलेजों, संस्थानों में कक्षा 11 से पीएचडी तक की शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए हुनर योजना के साथ-साथ रोजगार के लिए लोन की भी योजना चलाई जा रही है। राव कुर्बान अली ने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज को लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर अनीश, अतुल जैन, अवनीश, याकूब, विक्रम, रोशन, सलमान, आजम, शमशाद, रिजवान, गयूर आदि मौजूद रहे।