उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

हरिद्वार

रिटायर ग्राम विकास अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले में बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर, क्षेत्रवासियों में चोरी की वारदात को लेकर गुस्सा पनप रहा है। सोमवार को रिटायर ग्राम विकास अधिकारी अशोक चौहान निवासी लक्ष्मी विहार फेस-दो अपने गांव रोहालकी-किशनपुर गए हुए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे। इसी बीच घर में घुसे चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध घर से निकलते हुए दिखाई दिए थे। पीड़ित पक्ष की तरफ से उनके बेटे शैलेंद्र चौहान ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।