उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

जुआ खेल रहे चार आरोपी पकड़े

हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 15,350 रुपये की नगदी और ताश की गड्डियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव सलेमपुर में आम के बाग के पास जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया। जिनकी पहचान नक्कल सिंह निवासी बहादराबाद, साजिद, कुर्बान, अनिल निवासीगण सलेमपुर है।