उत्तराखण्डमुख्य समाचार

हादसे में मौत के मामले में बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज

काशीपुर

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के मामले में कुंडा थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।काशीपुर के मोहल्ला गंज निवासी चंद्रा पत्नी रोहित कुमार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसके पति रोहित जसपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। 19 जनवरी 2024 को रोहित रात में करीब पौने बारह बजे अपना काम खत्म कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जसपुर रोड पर गांव मिस्सरवाला की पुलिया के पास पीछे से आ रही बाइक के चालक ने उसके पति की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसके पति बाइक समेत पुलिया के नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में तहरीर देने पर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। कोर्ट ने इस मामले में कुंडा पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक गांव कीरतपुर, दानपुर, तहसील किच्छा निवासी अनिरुद्ध पुत्र दयाराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।