उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

स्वयंसेवियों ने कटापुर में रक्तदान जागरूकता रैली निकाली

हरिद्वार

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स की एनएसएस इकाई के पांचवें दिन स्वंयसेवियों ने विद्या देवी मेमौरियल इंटर कॉलेज से कटारपुर तक रक्तदान जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि स्वयंसेवियों ने लोगों को रक्तदान के लाभ, रक्तदान से राष्ट्र सेवा, रक्तदान महादान के बारे में जागरूक किया। उनसे ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान की अपील भी की। बताया कि इकाई की ओर से 22 मार्च को विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षकों मीनाक्षी सिंगल, दीपाली अग्रवाल, स्वप्निल शर्मा के साथ ही तनिष्क, प्रिया, अंजली, गरिमा, नेहा, प्रकृति, नितु, प्रियांशी, निधि आदि मौजूद रहे।