उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगर निगम में खुला कंट्रोल रूम

हरिद्वार

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को नगर निगम में कंट्रोल रूम खोला गया है। इसके चौबीस घंटे संचालन के लिए सात सदस्यीय टीम बनाई गई है। कंकंट्रोल रुम में कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना, कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक श्रीकांत के अतिरिक्त अखिलेश शर्मा, वेदपाल, विरेंद्र नेगी और उमेश की तैनाती की गई है।