उत्तराखण्डमुख्य समाचार

47 करोड़ की योजनाओं का हुआ शिलान्यास व लोकार्पण  –

बागेश्वर

जिले में 47 करोड़ से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअव के माध्मय से किया। नुमाईशखेत मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। जिले के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरकार हर व्यक्ति के हित की रक्षा कर रही है। इस मौके पर दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट, बागेश्वर विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, डीएम अनुराधा पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, आदि मौजूद रहे।