धोखाधड़ी कर 8.57 लाख रुपये उड़ाए
रुद्रपुर
साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से 8 लाख 57 हजार 941 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। विजय पुत्र सुभाष लाल निवासी आवास विकास किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 दिसबंर 2023 को बैंक के खाते से रुपये ट्रांसफर करते हुए उसके साथ सोशल साइट एप पर धोखाधड़ी हो गई। इस कारण साइबर ठगों ने उसके खाते से कुल साढ़े आठ लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए।