राज्यसभा के लिए भाजपा प्रदेश महेंद्र भट्ट का निर्विरोध चुना जाना तय
देहरादून
राज्यसभा के लिए भाजपा प्रदेश महेंद्र भट्ट का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन के अंतिम दिन एक मात्र उन्होंने ने ही नामांकन पत्र भरा। रिटर्निंग अफसर 20 फरवरी को ही उनके निर्वाचित होने का ऐलान कर सार्टिफिकेट दे सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सांसद के नामांकन के लिए 15 फरवरी को अंतिम तिथि तय की थी। विधानसभा में गुरुवार अपराह्न तीन बजे तक भट्ट के सिवाय अन्य किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की दो अप्रैल को खाली होने वाली सीट पर भाजपा हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी बनाया है। भट्ट सुबह लगभग 10 बजे पार्टी विधायकों व समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंच गए थे। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। पूर्वाह्रन 11 बजे भट्ट ने रिटर्निंग अफसर चंद्र मोहन गोस्वामी को चार सेटों में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। प्रत्येक सेट पर सात-सात विधायकों का प्रस्तावक बनाया गया।इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम व अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भट्ट जब कक्ष से बाहर निकले तो समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। भट्ट के सिवाय अन्य किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है लिहाजा राज्यसभा के लिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
——————————
सदन में दलीय स्थिति
47 भाजपा
19 कांग्रेस
02 निर्दलीय
01 बसपा
01 रिक्त
—————-
69