विधायक ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्याएं
रुद्रपुर
विधायक तिलकराज बेहड़ ने जनसंवाद कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनी। विधायक ने अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी मौजूद रहे। प्रत्येक सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ अपने कार्यालय पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। इस बार क्षेत्रवासियों ने उनके सामने राशन कार्ड, पेंशन, आर्थिक सहायता, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से संबधित समस्याएं रखीं। प्रधानसंघ ने करोना काल से प्रभावित होने के कारण त्रिस्तरीय चुनावों की अवधि का कार्यकाल दो वर्ष अधिक बढ़ाने की मांग करते हुए बेहड़ को पत्र सौंपा। केवी पुरम लालपुर के निवासियों ने 250-250 मीटर की दो सड़क और नाली बनवाने की मांग की। वार्ड 15 की छोटी पत्नी वकील व इदरीश जहां ने पुत्र के इलाज और वार्ड 13 की यास्मीन ने पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। मनोज मिस्त्री ने सफेद राशन कार्ड बनाने और शायना निवासी 7 ने अपने और पति के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। विधायक बेहड़ ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर किया।