विधायक बेहड़ ने नए भवनों के लिए जीजीआईसी का किया दौरा
रुद्रपुर
विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का दौरा कर निर्माण के लिए प्रस्तावित कक्षों का स्थान चयनित किया। शुक्रवार को जीजीआईसी पहुंचे विधायक बेहड़ ने कहा कि उन्होंने किच्छा-पंतनगर विधानसभा के लिए दस योजनाएं सीएम को भेजी थीं। इसमें बालिका इन्टर कॉलेज की स्थापना की मांग की गई थी। सीएम ने पूर्व में संचालित जीजीआईसी परिसर में ही नए भवन बनाने की स्वीकृति दी है। बेहड़ ने संबधित अधिकारियों को नए भवन का एस्टीमेट शीध्र सरकार को भेजकर धनराशि स्वीकृत कराने की बात कही। बेहड़ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। वह एक जूनियर हाईस्कल भी गोद लेंगे और सभी सरकारी स्कूलों में आवश्यक विकास कार्य कराएंगे। कॉलेज में भ्रमण के दौरान बेहड़ ने बालिकाओं को पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। जीजीआईसी की प्रधानाचार्य सुनीता यादव ने विधायक बेहड़ को शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नीरज कांडपाल, कनिष्ठ अभियंता गोपाल भट्ट, शिखा चौधरी, मंजू प्रजापति, हरीश सिंह, सलीम अंसारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, गुलशन सिन्धी, गौरव बेहड़, दानिश मलिक, अशोक मित्रा, नितिन शर्मा आदि थे।