उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आम आदमी पार्टी ने पदयात्रा निकाली

हरिद्वार

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हरिद्वार में आम आदमी पार्टी ने पदयात्रा निकाली। आप ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को भव्य और ऐतिहासिक बताते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के पुनः स्थापना दिवस के रूप में मनाने‌ की बात कही।पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि राम भारत के ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड के प्रतीक हैं। पूरा देश बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है। आप ने भीमगोड़ा, भूपतवाला, बैरागी कैंप बजरी वाला, कनखल में पदयात्रा निकालकर मिष्ठान वितरण किया।  आप की महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रखा है और पूरी दिल्ली में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया जा रहा है। हरिद्वार की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी सुंदरकांड का आयोजन कराया जा रहा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर चलने की जरूरत है। इस अवसर पर ग्रामीण संजू नारंग, आशीष गौड़, अमनदीप, शिशुपाल सिंह नेगी, किरण कुमार दुबे, धीरज पीटर ,मयंक गुप्ता, राम प्रकाश कौशल, शुभम सैनी, गीता देवी, राकेश यादव, गंगेश कुमार, बिजेंद्र कुमार देवराज सैनी,रितु गिरी, रोहित कश्यप, संजय गौतम, विशाल सैनी, विशाल कुमार सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।