कब्रिस्तान और चर्च की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए
चम्पावत
लोगों ने कब्रिस्तान और चर्च की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। साथ ही कब्रिस्तान के लिए अलग भूमि देने की मांग उठाई। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार विजय गोस्वामी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि वह पुस्तैनी रूप से लोहाघाट में बसे हुए हैं। लेकिन उनके कब्रिस्तान और चर्च की भूमि पर अतिक्रमण हो गया है। जिसे कहने के बावजूद नहीं हटाया जा रहा है। कहा कि उनके परिवार में जब किसी की मौत हो जाती है तो शव को दफनाने के लिए चम्पावत जाना पड़ता है। उन्होंने चर्च में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर यहां पर कब्जा दिलाकर घेरबाड़ की मांग की। इस मौके पर जय प्रकाश, रेखा, अनीता, जागृति, आदेश, दीपक कुमार, सुरेश डेविड, आशा डेविड, निशा डेविड, मनीषा डेविड, सुमित डेविड, शांति, प्रदीप सिंह आदि रहे।