ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत
रुड़की
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमारर्टम के लिए भेज दिया।देवबंद के कुरडीगाढा गांव निवासी कल्लू पुत्र श्याम सिंह बुधवार देररात अपनी स्कूटी पर सवार होकर झबरेड़ा से इकबालपुर की ओर जा रहा था। बेहडेकी सैदाबाद के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल ले जाया जाए, इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।