उत्तराखण्ड

मोर्चा ने राजभवन से की सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की मांग

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने सूचना आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति नहीं होने पर राजभवन को इस मामले में सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। रविवार को अस्पताल रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मीडिया से वार्ता करते हुए राजभवन को इस संबंध में जल्द ज्ञापन सौंपने की बात कही। मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी पिछले छह-सात माह तक खाली पड़ी हुई है। इसके साथ ही करीब तीन से चार आयुक्तों के पद भी रिक्त पड़े हुए हैं। आयोग में सिर्फ एक आयुक्त तैनात हैं, जिनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है। एक सदस्य होने के कारण उनके पास भी अपील सुनवाई का कोई अधिकार नहीं है। प्रदेश की जनता को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रहा सूचना आयोग बगैर आयुक्तों के सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। आलम यह है कि आयोग में अपीलों का अंबार लग चुका है, लेकिन अपीलों का कब निस्तारण होगा, यह किसी को नहीं पता। सूचना आयोग के निष्क्रिय होने के कारण प्रदेश की नौकरशाही लापरवाह हो गई है। उन्होंने कहा कि राजभवन भी लंबे समय से इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने राजभवन से सूचना आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। इस दौरान दिलबाग सिंह, ओपी राणा आदि मौजूद रहे।