मंगलौर पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो रंगे हाथों दबोचे
रुड़की
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक स्थान से चोरी करते हुए दो युवकों को चोरी के समान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पकड़े गए चोरों का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि पीरपुरा में कुछ व्यक्ति घर में दिनदहाड़े चोरी कर रहे हैं। दिन दहाड़े चोरी कर रहे की धर पकड़ के लिए पुलिस तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर दो व्यक्तियों को मय माल के साथ धर दबोचा। पुलिस उन्हें पकड़ कर अपने साथ कोतवाली ले आई। पुलिस को उनके पास से लोहा और मशीन आदि चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। पुलिस ने पडे गये चोरों का नाम राहुल पुत्र गिरधारी, आदेश पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम पीरपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया है। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरपाल, हेड कां0अशोक मलिक, कांस्टेबल रोशन शामिल रहे।