उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चौपहिया वाहन वर्कशॉप में हुई चोरी का खुलासा, दो दबोचे

हरिद्वार

चौपहिया वाहन के वर्कशॉप में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पार्टस बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी पहले भी चोरी की घटना के मामले में जेल जा चुके है। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि खुशनवाज अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी निवासी जमालपुर कलां कनखल की हरिलोक तिराहा के पास चौपहिया वाहन का वर्कशॉप है। सोमवार की सुबह रोज की तरह जब वर्कशॉप स्वामी पहुंचा तब देखा कि बैटरी,शीशा चढ़ाने वाली लोहे की मशीन, कुछ कारों की हेड लाइट, बैक लाइट, फ्यूल पम्प, डीजल फिल्टर समेत अन्य सामान गायब है।