शिविर में रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया
ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 288 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सोमवार को ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन ने पूर्व प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्य स्मृति में श्री भरत मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसका शुभारंभ आरएसएस के संघ कार्यवाह दिनेश सेमवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कोहली, स्पेशल ओलंपिक भारत के डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पहुंचे काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करना महादान के बारबर है। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है, इसलिए इसकी कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन बेहद जरूरी है। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। शिविर में कुल 322 लोगों ने पंजीकरण करवाया, जिसमें 288 लोग रक्तदान कर पाए। मौके पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रवीण सजवान, ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन, सुशील छाबड़ा, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा, एसोसिएशन महासचिव विवेक तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, संरक्षक संजीव चौहान, शैलेन्द्र बिष्ट, कोषाध्यक्ष रवि नेगी, रंजन अंथवाल, संजय बिष्ट, हर्षित आदि उपस्थित रहे।