देश

धीरज साहू से कांग्रेस ने भी बनाई दूरी, केसी वेणुगोपाल बोले- पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है

कांग्रेस पार्टी के सांसद धीरज साहू से दूरी बनाती हुई दिखाई दे रही है। धीरज साहू परिसर से आयकर विभाग ने अब तक करीब 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब नकदी बरामद की है। सांसद धीरज साहू पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि धीरज साहू को खुद बताना होगा कि उनके घर से ऐसी बरामदगी क्यों हो रही है। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने हफ्तों पहले देखा था कि एक केंद्रीय मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है जिसमें वह करोड़ों रुपये की बात कर रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी का सांसद धीरज साहू के कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेता के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कांग्रेस सांसद से जुडे परिसरों से भारी मात्रा में नकदी बरामदगी पर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया और कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग संबंधी उनका ‘दुष्प्रचार’ इस डर के कारण था कि उनके भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने एक विज्ञप्ति में विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेताओं की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया और कहा कि वह समझ सकते हैं कि कांग्रेस चुप क्यों है? साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, जनता दन यूनाइटेड और राजद जैसी पार्टियां चुप क्यों हैं?