उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

जालसाजी में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश

रायवाला पुलिस ने इसी साल धोखाधड़ी के मामले में नामजद दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जालसाजी व अन्य कई धाराओं में दर्ज मामले में प्यारेलाल पुत्र मायाराम पांडेय निवासी खदरी खड़कमाफ, ऋषिकेश और धनीराम पुत्र रामप्रसाद प्रजापति निवासी आदर्शग्राम कुम्हारबाड़ा, ऋषिकेश को नेपालीफार्म तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।