परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू
हरिद्वार
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित होने वाली अधिशासी अधिकारी और कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के दौरान कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रेमलाल ने परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को दो पाली में किया जाएगा। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा का आयोजन परीक्षा भवन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार, गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, ज्वालापुर इंटर कॉलेज, धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डिवाइन लाइट स्कूल, शिवडेल स्कूल, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल, एचईसी ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, आनंदमयी सेवासदन और दीक्षा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल में होगा।