उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छुटी बिताने आए रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी को पीटा

रुड़की

छुट्टी पर घर आए रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी को युवक ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। कर्मचारी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सुल्तानपुर आदमपुर गांव निवासी प्रीतम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रक्षा मंत्रालय में तैनात है। बताया कि 14 अक्टूबर को वह पितृ अमावस्या की पूजा के लिए अपने घर आया था। आरोप है कि देररात में एस युवक उनके घर के बाहर हंगामा करने लगा। उसे रोकना चाहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसके हाथ में चोट लग गई और फैक्चर आ गया।