नगर निगम ने डॉग लाइसेंस नहीं बनवाने वाले 9 लोगों के चालान काटा
देहरादून। नगर निगम पशु चिकित्सा अनुभाग की टीम ने मंगलवार को पंडितवाड़ी रिंग रोड आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग लाइसेंस की जानकारी नहीं दे पाने वाले नौ लोगों के चालान काटे गए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी तिवारी ने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर 100 से 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।नगर निगम देहरादून ने स्वान पशु (डॉगी) के लाइसेंस नहीं बनवाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर करीब 50 लोगों पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तिवारी ने बताया कि निगम की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर लाइसेंस नहीं बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को मसूरी डायवर्जन रोड स्थित पैसेफिक हॉल सोसाइटी में लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप लगवाया गया। इसमें 18 लोगों ने लाइसेंस बनवाए। 22 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया।