छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी मनचला दबोचा
हरिद्वार। छात्रा का लगातार पीछा कर सरेराह छेड़छाड़ करने के आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दो दिन पूर्व कनखल क्षेत्र की एक ग्यारहवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। टिहरी विस्थापित कालोनी में टयूशन आने-जाने के दौरान एक युवक लगातार उसका पीछा कर सरेराह छेड़छाड़ कर रहा था। वह छात्रा से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहा था, न देने पर हत्या की धमकी भी दी थी। छात्रा की शिकायत मिलने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला उप निरीक्षक पूजा पांडेय की अगुवाई में गठित टीम ने आरोपी समीर निवासी बाबर कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।