उत्तराखण्डमुख्य समाचार

एयरपोर्ट कर्मियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चल रहे विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को विभिन्न गतिविधियों में शिरकत करने वाले एयरपोर्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। शनिवार को विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह के समापन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट में कार्यक्रम हुआ। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि विमानन सुरक्षा संस्कृति सप्ताह 31 जुलाई से 5 अगस्त तक चला। पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इसमें डॉग शो, क्विज शो, स्कूल चिल्ड्रन विजिट के साथ नॉन सिक्योरिटी स्टाफ के लिए सिक्योरिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में शिरकत करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। मौके पर नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से राहुल राठौर, एनपीएस मंगू कासो, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।