उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कुत्ते ने मां और सात माह के बच्चे को काटा

रुड़की। लंढौरा में कुत्ते ने महिला और उसके सात माह के बच्चे पर अचानक हमला बोल दिया। हमले से महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। लंढौरा के मोहल्ला पठान चौक निवासी सलीम की पत्नी अपने सात माह के बच्चे को घर में नहला कर उसके कपड़े बदल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाले कुत्ते ने महिला और उसके बच्चे पर हमला बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर कुत्ता बच्चे को खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगा। शोर होने पर परिवार के लोगों कुत्ते से महिला और बच्चे को बचाया। महिला और बच्चे का प्राइवेट डॉक्टर से यहां ले जाया गया। लोगों का कहना है कि गली मोहल्लों में घूमने वाले कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गलियों में घूमने वाले कुत्ते आए दिन रास्तों से गुजरने वाले लोगों पर हमला करते रहते हैं।