उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पथरी में इमाम हुसैन की याद में निकाला ताजिया जुलूस

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांवों में मुस्लिम समाज की ओर से इमाम हुसैन की याद में ताजिए निकाले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। अखाड़े के उस्ताद तैय्यब के नेतृत्व मे अखाड़े व ताजिए का जुलूस रवाना हुआ। जुलूस में शामिल अकीदतमंद ढोल ताशे की धुनों के साथ खेल, करतब दिखाते हुए आगे बढ़े। गांव धनपुरा, घिस्सुपुरा, इब्राहिमपुर में शानिवार को इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम पर ताजिए निकाले गए। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने ताजिए पर प्रसाद चढ़ाकर देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। अखाड़ा के उस्ताद मोहम्मद तैय्यब, सलीम अहमद, मोहम्मद जाकिर, शमशेर अली, सकील अहमद, सलीम अहमद, मोहम्मद यूसुफ, खुर्शीद, सकुर, रियासत, शमशाद, जब्बार, गफ्फार, बाली के नेतृत्व में अखाड़ेबाज हैरतअंगेज करतब किए गए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे गांवों से भी लोग उमड़े। मोहर्रम रखने वाले मार्ग पर मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से लोगों को हलीम, बिरयानी, सरबत, फल, पानी, चाय, हलवा आदि की व्यवस्था की गई। जिसमें शामिल अकीदतमंदों ने ताजिए की इबादत कर मन्नत के सेहरे चढ़ाए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांवों में पुलिस फोर्स लगाई गई। वहीं, पथरी एसएचओ, चौकी प्रभारी फेरुपुर अशोक रावत भी गांव में फोर्स के साथ गश्त पर रहे। घिस्सुपुरा में ताहिर के घर से साबरी मस्जिद होते हुए ताजिए व जुलूस बड़ी मस्जिद तक पहुंचा। वहीं, धनपुरा में शाह बस्ती, समंध अखाड़ा का जुलूस गलियों से होता हुआ झंडा चौक धनपुरा पहुंचा जहां युवाओं और बुजर्गों ने अखाड़े में हैरतंगेज करतब दिखाए। इब्राहिमपुर में भी ताजिया व अखाड़ा खेल जुलूस निकाला गया है। ताजिया कमेटी में मोहम्मद जाकिर, सलीम अहमद, मुस्तफा अंसारी, सकील अहमद, जब्बार, गफ्फार, तैय्यब, सकुर, मुंतजिर, रियासत अली, फारूक, ताजुल, ताहिर, रिजवान, साजिद अली, राशिद, सज्जाद, शमशाद, इस्तेकार बाली, मुंतियाज, फय्याज, रहमान, नफीस अहमद, हाजी बाबू, यूसुफ, हंशार, खुर्शीद अहमद, शमशाद, दिलशाद, निशार आदि मौजूद रहे ।
एसएचओ पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि पीएसी व कुछ एसआई तैनात किए गए हैं। संबंधित स्थानों पर गश्त की जा रही है। हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक बनाया जाएगा।