मुख्य समाचार

रुड़की में 261 मिमी बारिश

रुड़की। रुड़की में पिछले चौबीस घंटे मे 261 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।
रुड़की में रात दो बजे से सुबह दस बजे तक बारिश हुई थी। आईआईटी रुड़की स्थित कृषि मौसम वेधशाला से जारी आंकड़ों के अनुसार 261 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री कम होकर 28.5 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसर रुड़की में पिछले चौबीस घंटे में 300 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। लक्सर में 220 और भगवानपुर में 98 मिमी बारिश दर्ज हुई।