मुर्गी पालकों ने ऋण माफ करने की मांग उठाई
पिथौरागढ़। सीमांत के मुर्गी पालकों ने प्रशासन से ऋण माफ करने की मांग उठाई है। बुधवार को नगर में मुर्गी पालकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन कारोबार में हानि होने से कई कारोबारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बाजार में स्थानीय व्यापारियों को वरीयता नहीं मिलने समेत कई अन्य कारणों से लोग मुर्गी व्यवसाय छोड़ रहे हैं। कहा कि पर्याप्त मुर्गियां होने के बावजूद नगर में सप्लाई नहीं है। सीमांत की तुलना गाजियाबाद की मंडी से की जा रही है। मंडी के दाम अधिक होने के बावजूद व्यापारी मनमानी से रेट तय कर हैं। ज्ञापन देने वालों में राजन गिरी, राजेश गोबाडी, राजेंद्र, सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।