उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्र से खाता खुलवाकर कर लिया लाखों का लेनदेन

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में साइबर ठग ने छात्र को झांसे में लेकर खाता खुलवा लिया। आरोपी ने छात्र के खाते से लाखों का लेनदेन कर लिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने छात्र से लेन-देन की जानकारी पूछी। खाते से लाखों के लेनदेन की बात सुनकर चकराया छात्र पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालपुर नायक निवासी राहुल चौधरी का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस दौरान एक व्यक्ति का फोन आया और काम का ऑफर दिया। इसके लिए एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाया, जिसमें अपनी मेल आईडी दर्ज करवा दी। आरोपी ने उसके दस्तावेज अपने पास मंगवा लिए। काफी समय तक ठग से बातचीत नहीं हुई। इस दौरान 21 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक कर्मियों ने फोन कर उसे बैंक बुलाया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि तीन मार्च से 21 अप्रैल के बीच उसके खाते में 20 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है, जो जांच का विषय है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। बैंक अधिकारियों की सलाह पर छात्र पुलिस के पास पहुंचा। मुखानी एसओ रमेश बोहरा ने बताया कि छात्र के खाते का गलत इस्तेमाल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।