उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ड्यूटी की गलत लोकेशन बताने पर चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

हरिद्वार। शहर में जाम लगने के दौरान एसपी यातायात को ड्यूटी की गलत लोकेशन बताने पर एसएसपी अजय सिंह ने महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार को शहर में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु-पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की जरूरत होती है। रविवार को एसपी यातायात रेखा यादव ने जाम लगने पर संबंधित ड्यूटी स्थल पर नियुक्त पुलिस फोर्स की कंट्रोल रूम से लोकेशन पूछी। लेकिन पीसी पर तैनात चालक शमीम, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अकरम, हेड कांस्टेबल तुलसी चौहान, ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल पूनम भट्ट ने गलत जानकारी दी। एसपी क्राइम रेखा यादव ने इस संबंध में एसएसपी अजय सिंह को अवगत कराया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।