जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें के सचिव शचि शर्मा ने बंदियों को उनके अधिकार व नालसा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कानूनी सेवाएं, नालसा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, सामाजिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाले नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। साइबर अपराध के बारे में भी जागरुक किया गया। यहां लीगल एड क्लीनिक में रिटेनर अधिवक्ता मनोज सिंह बृजवाल, पीएलवी नीता नेगी आदि मौजूद रहे।