सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने पर 52 लोगों का चालान
देहरादून। शैक्षिक संस्थानों के पास तम्बाकू उत्पात बेचने और सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को रायपुर थाना पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने मालदेवता, बालावाला, रायपुर, भगत सिंह कॉलोनी, तपोवन रोड, सहस्रधारा रोड इलाके में अभियान चलाया। पांच अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए आठ दुकानदारों समेत 44 लोगों का कोटपा अधिनियम के तहत चालान किया। इस दौरान 82,00 रुपये जुर्माना वसूला गया।