उत्तराखण्ड

8 सूत्रीय मांगों को लेकर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

 

ऋषिकेश। सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में ओपीडी, पैथोलॉजी जांच, दवा निशुल्क उपलब्ध कराने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुखर सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि 16 मई तक मांगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर 17 मई को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। फिर भी मांगें नहीं मानी तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोमवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने बताया कि जिन पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड बनाने में पहले ‘ना का विकल्प भरा है, उन्हें एक बार हां का विकल्प भरने का अवसर प्रदान करने, सरकार की ओर से सूचीबद्ध चिकित्सालयों में ओपीडी, पैथोलॉजी एवं दवाइयां निशुल्क, पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का निस्तारण, जिन पेंशनरों ने गोल्डन कार्ड योजना नहीं लेने का विकल्प दिया है, उनके व्यय पूर्ति के बिलों का भुगतान पहले की तरह शासनादेश संशोधन के साथ शीघ्र उपलब्ध कराने, पेंशनरों की गोल्डन कार्ड के अंशदान की अधिक काटी गई धनराशि को वापस करने समेत आठ मांगें मुख्य हैं। इन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान निदेशक राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को ज्ञापन प्रेषित किया। मौके पर संगठन संरक्षक आरएस परिहार, सचिव रमेंद्र सिंह पुंडीर, प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, शूरवीर सिंह चौहान, बीडी चमोली, आरएस विरोरिया, सरदार रोशन सिंह आदि मौजूद रहे