कॉर विवि में महिला को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया
हरिद्वार। कोर विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में मंगलवार को महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उद्घाटन विवि की कार्यकारी निदेशक चारु जैन और डॉ. संगीता अग्रवाल ने किया। चारु जैन ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य चुनौतियों और स्वच्छता संबंधी चिंताओं का सामना करना पड़ता है। हैप्पी फैमिली हॉस्पिटल रुड़की की निदेकश डॉ. संगीता अग्रवाल ने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. मृदुला, डॉ. रश्मि गुप्ता, रेणु बहुगुणा, सौम्या उपाध्याय, अदिति, आकांक्षा, स्वाति आर्य आदि मौजूद थे।