उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

लापता किशोरी ढूंढ पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने चार घंटों में हरिद्वार से बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद किशोरी को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि किशोरी परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर शाम सात बजे की बताई जा रही है, जब पथरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी परिजनों से नाराज होकर घर से लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की तलाश करने के बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद फेरुपुर पुलिस चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो किशोरी गाड़ी में बैठती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को हरिद्वार बस अड्डे से रात्रि 11 बजे बरामद कर लिया। पुलिस को किशोरी से पूछताछ में पता चला कि वह परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। किशोरी को समझाबुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसकी पुष्टि फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने की है।