उत्तराखण्ड

कर्णप्रयाग के उत्तरों में चार दिन से पेयजल संकट

चमोली

बारिश और ऑलवेदर रोड का निर्माण विकासखंड के उत्तरों गांव और बाजार के लिए मुसीबत बना है। यहां पिछले चार दिनों से लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब चारधाम यात्रा शुरू होने वाली ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों को दिक्कतें न हो इसके लिए जलसंस्थान और प्रशासन से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। उत्तरों बाजार बदरीनाथ हाईवे पर पडऩे वाला कस्बा है। यहां बाजार और गांव की करीब डेढ़ हजार से अधिक आबादी को करीब तीन किमी दूर गदेरे से पानी की आपूर्ति होती है। लेकिन बिना फिल्टर लगे इस पेयजल योजना पर आए दिन मलबा फंस रहा है। वहीं बाजार में ऑलवेदर निर्माण के चलते कई जगह लाइनें टूटी हैं। ऐसे में बारिश से आए दिन पेयजल संकट बन रहा है। यही नहीं ऑलवेदर के निर्माण के चलते हाईवे के निचली बस्ती को सडक़ पर पानी भरने आना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अव्यवस्थाओं के बावजूद जलसंस्थान पूरा बिल वसूल रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजना देवी, पूर्व प्रधान रेखा नेगी, ताजवर सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज असवाल, संग्राम सिंह, भरत सिंह, दिनेश, गणपति, सतीश चंद्र, आदि ने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। दूसरी ओर जलसंस्थान के अवर अभियंता जेएस बिष्ट ने कहा कि उत्तरों में प्लास्टिक के पाइपों से वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है। पेयजल संकट की शिकायत उनके पास नहीं है। फिर भी मामले को दिखवाया जाएगा।