उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पथरी शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिले अखाड़ा परिषद अध्यक्ष

हरिद्वार

अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पथरी शराब कांड के मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने फुलगढ़, शिवगढ़, दुर्गागढ़ में पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री भी वितरित की। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बुधवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गांव पहुचकर जहरीली शराब से जान गंवाने वाले व्यक्तियों के प्रत्येक परिवार को 60 किलो चावल, 50 किलो आटा, 5 किलो तेल, 5 किलो दाल वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पथरी के फुलगढ़, शिवगढ़, दुर्गागढ़ की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस और प्रशासन ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों की मदद कर रहा है। अखाड़ा परिषद भी पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद देगी। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा, महंत स्वामी दर्शन भारती, दिलबर सिंह रावत व राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।