उत्तराखण्डमुख्य समाचार

फुटहिल्स चैलेंज साईकिल रेस के तृतीय संस्करण का आयोजन 26 अप्रैल से

देहरादून

एडवेथिल भारत की एक प्रमुख आउटडोर एडवेंचर कम्युनिटी अंतर्राष्ट्रीय एमटीबी रेस फुटहिल्स चैलेंज साईकिल रेस के तृतीय संस्करण का आयोजन 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देहरादून, मसूरी तथा उत्तरकाशी जिलों में करेगी। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एडवेथिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष की रेस बहुत ही रोमांचक तथा बड़ी होने वाली है क्योंकि इस रेस में देश विदेश के जाने माने खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिनमे चार बार के विश्व विजेता कोरी वालेस, शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला साइकिलिस्ट उषा कनल, भारत के कई बड़े साइकिलिस्ट जैसे देवेंद्र ठाकुर, आशीष शेरपा, डेविड कुमार, विट्ठल भोसले समेत कई साइकिलिस्ट शामिल हैं। इस अवसर पर एडवेंथिल के संस्थापक विजय प्रताप सिंह ने इस रेस के बारे में बताते हुए कहा की हमने सबसे पहला संस्करण जो की हमारे एक बहुत ही युवा एवं प्रतिभाशाली साइकिलिस्ट स्वर्गीय तनिष्क की याद में आयोजित की थी वो एक साधारण सी रेस थी उसके बाद हमने महसूस किया कि इस रेस को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कर सकते हैं तो द्वितीय संस्करण में हमने भारत के तमाम साइकिलिस्ट को बुलाकर इसको और बड़ा बनाया। उन्होंने कहा कि जिससे हमारी बहुत ही युवा टीम को यह एहसास हुआ कि हम इसको अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जा सकते हैं और इसी प्रयत्न के चलते इस बार तृतीय संस्करण में हम देश के सभी राज्यों समेत अंतराष्ट्रीय साइकिलिस्टों को प्रतिभाग आमंत्रित करने में सफल रहे जो कि हमारी खेलों और एडवेंचर को आगे ले जाने में प्रतिबद्धिता दर्शाता है और इस बार के आयोजन से हम उत्तराखंड को अंतराष्ट्रीय पटल पर रखने में सफल होंगे। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रेस में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्टों कि प्रतिभागिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि एडवेग्रिल हमेशा से ही उत्तराखंड को एडवेंचर तथा खेलों में दुनिया के नक्शे पर अग्रणी देखना चाहता है, यहाँ पर अच्छे पहाड़ है अच्छे साइकिलिंग ट्रेल्स हैं अच्छा पर्यावरण है जो कि साइकिलिंग के लिए बहुत ही उत्तम परिस्तिथिया बनाता है और जब हमारे पास इस तरह के अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय साइकिलिस्ट प्रतिभाग करने आएंगे तो यहाँ के बच्चे युवा एवं बाकी नागरिकों के लिए सकारात्मकः साबित होगा। इस अवसर पर अनेक युवा शामिल रहे।