जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदयात्रियों का दून पहुंचने पर भव्य स्वागत
देहरादून
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के पदयात्रियों का यहां दून पहंुचने पर विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया। पदयात्रियों ने शहीद स्मारक पहंुचकर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर महिला मंच की जिला संयोजिका निर्मला बिष्ट ने कहा है कि चमोली जिले का जोशीमठ शहर लगातार धंस रहा है और राज्य सरकार अब तक इस मसले पर कोई भी गंभीर कदम उठाने में कामयाब नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं की गई, उन पर भी अमल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जोशीमठ तहसील परिसर में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति को आंदोलन दो महीने से अधिक समय से जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वायदा जोशीमठ के लोगों से किया उस पर कोई सकारात्मक काम नहीं हो पाया है। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।